विदर्भ

पुलिस की आँखों के सामने पत्नी को पिला दिया जहर

आर्वी की सनसनीखेज घटना, आरोपी पति गिरफ्तार

वर्धा/ दि.26 – जिले के आर्वी शहर में पुलिस की आँखों के सामने ही आरोपी पति ने उसकी पत्नी काजल को जबर्दस्ती जहर पिला दिया. पुलिस ने आरोपी पति निलेश को गिरफ्तार कर लिया है. जहर की वजह से काजल की हालत खराब हो जाने के कारण उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार पति व्दारा मारपीट कर पत्नी का प्रताडित किया जाता था. इसकी शिकायत देने के लिए पत्नी पुलिस थाने गई थी. पति काजल को उसके बच्चे भी अपने साथ नहीं ले जाने दे रहा था. इसपर दो पुलिस कर्मचारी आसोले ले-आउट काजल के साथ गए. जब काजल बच्चों के साथ कुछ कपडे अपने साथ लेने लगी, तब गुस्से में आये पति ने पुलिस के सामने ही काजल की पीटाई शुरु कर दी. इतना ही नहीं तो मुंह में जोरजबर्दस्ती जहरिली दवा डालकर हत्या का प्रयास किया. तब पुलिस ने दौडकर बीच बचाव किया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं काजल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button