विदर्भ

पुलिस की कार ने खडी कार को मारी टक्कर

टक्कर देेने वाली कार में शराब की बोतले

वर्धा/दि.2 – पुलिस की तेज रफ्तार कार ने खडी कार को जबर्दस्त टक्कर मारी. यह घटना नागपुर-वर्धा टर्निंग पर साठोडा शिवार में गुुरुवार 1 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे के दोैरान घटीत हुई. इस दुर्घटना में सुवर्णा चिंचोलकर तथा कृतिका व कार्तिक मामुली जख्मी हुए है. उन्हें सावंगी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार चिंचोलकर परिवार कलंब से एमएच 32/वाय-4272 नंबर की कार से वर्धा में लौट रहे थे. इस बीच साठोडा टर्निंग मार्ग पर प्रसाद चिंचोलकर ने सडक के किनारे कार खडी कर मटका खरीदने के लिए दुकान में गए. इसी बीच तेज रफ्तार आने वाली एमएच 31/एफएस-1979 नंबर की कार ने चिंचोलकर की कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस कार में सवार सुवर्णा चिंचोलकर गंभीर जख्मी हो गयी तथा उनके बेटे व प्रसाद की मां मामुली जख्मी हुई. दुर्घटना के बाद टक्कर देने वाले कार का मुआयना किया तब उसमें वर्धा पुलिस सिपाही अमर किरने यह पुलिस के ड्रेस में तथा शराब की दो बोतले लेकर पाया गया. विशेष यह कि दुर्घटना होने के कुछ समय में ही दूसरे पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर कार में रखी हुई शराब की बोतलें गायब की. इस दुर्घटना में पानी के मटके बेचने वाले दुकानदार का भी काफी नुकसान हुआ है. किरण नामक पुलिस सिपाही को 8 दिन पहले ही निलंबित किये जाने की जानकारी मिली है. 1 जनवरी को तडके शहर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस ने शराब की नशे में कार चलाकर तडके मॉर्निंग वॉक के लिए जाने वाले टक्कर मार दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीन महिने में पुलिस के वाहन से दुर्घटना होने की यह दूसरी घटना है.

Related Articles

Back to top button