दर्यापुर/दि.8 – तहसील के कासमपुर सामदा गांव में रहने वाले भुजंग उर्फ दिनेश सुधाकर सपकाल (38) की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी गांव में रहने वाले गजानन एकनाथ नरोकार व जगन दामाजी नरोकार इन दोनों को गिरफ्तार किया था. कल पुलिस ने इन दोनों को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपियों को 3 दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार 5 मई की रात 10 बजे के दौरान गांव के सरकारी अस्पताल के सामने स्थित मैदान में भुजंग सपकाल व जगन नरोकार यह दोनों आपस में बातें कर रहे थे. उस समय गजानन नरोकार वहां पहूंचा और उसने भुजंग के सिर पर ईट से जबर्दस्त प्रहार किया. जिसमें भुजंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भुजंग ने गजानन के खिलाफ कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. इसका गुस्सा मन में लेकर यह हत्या की गई, ऐसा पुलिस को संदेह है. मृत युवक के भाई शिवाजी सुधाकर सपकाल की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.