विदर्भ

40 व्यापारियों पर पुलिस की पैनी नजर

4.20 करोड हवाला राशि का मामला

नागपुर/दि.9 – महाल के कुंभारपुरा में हवाला व्यापारी नेहाल सुरेश वडालिया के यहां मिले 4 करोड 20 लाख रुपए की नगद राशि की गहन तहकीकात की जा रही है. इस मामले में अंतरराज्यीय कनेक्शन होने की बात फिर से सामने आयी है. पुलिस उनके वॉट्सएप की जांच की है. करीब 40 व्यापारियों ने गुजरात, हैदराबाद समेत अन्य राज्यों में हवाला व्यवसाय शुरु कर रखा है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. उन सभी व्यापारियों के नाम पुलिस को पता चल चुके है. वे सभी पुलिस के निशाने पर है.
उन व्यापारियों के बैंक लेन-देन की जांच के लिए पुलिस ने कदम उठाये है. इतना ही नहीं तो जल्द ही इन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की संभावना जताई है. शहर पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार के मार्गदर्शन में परिमंडल टीम के उपायुक्त गजानन राजमाने ने शुक्रवार की शाम वडालिया के घर छापा मारा. पुलिस ने उसके घर से 4 करोड 20 लाख रुपए बरामद किये. पुलिस ने नेहाल, वर्धमान, विलासभाई पच्चीकार व दिवानीयाल गोंदिया को कब्जे में लिया. पिछले तीन दिनों से पुलिस कडी तहकीकात कर रही है. पुलिस के अनुसार तीनों से की जा रही कडी पूछताछ में सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही है. इन मामलों में अंतरराज्यीय कनेक्शन होने और इनके तार कई राज्यों से जुडे होने का पता चला है. व्यापारियों को पूछताछ के लिए बुलाने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने योजना भी बनाई है. इस दिशा में पुलिस की तहकीकात शुरु है. हवाला की राशि कहा से आयी, किस काम के लिए आयी, इसके लिए आयकर विभाग व्दारा भी जांच की जा रही है. इससे जल्द ही बडा धमाका होने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button