वर्धा में पुलिस कर्मियों के हुए तबादले
वर्धा दि १– पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने जिला पुलिस विभाग में व्यापक बदलाव किये है.वर्धा शहर थानेदार पद पर हिंगनघाट के सत्यजित बंडीवार तथा आर्वी के थानेदार के रूप संजय गायकवाड की नियुक्ती की गई है.पुलिस निरीक्षक स्तर के सात अधिकारियों के तबादले किये गये है.इसके साथ ही सहायक पुलिस निरीक्षक व पुलिस उप निरीक्षक के भी तबादले किये गये है.
वर्धा शहर के थानेदार योगेश पारधी का तबादला होने के कारण उनकी जगह पर हिंगनघाट के थानेदार सत्यजित बंडीवार की नियुक्ती की है.उसी तरह आर्वी के थानेदार संपत चव्हाण का आर्थिक अपराध शाखा में,कारंजा के थानेदार राजेंद्र शेटे का वडनेर में, राजेंश कडू को यातायात विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.यातायात विभाग के अशोक चौधरी को जिला विशेष शाखा में भेजा गया.अल्लीपुर के योगेश कामाले का दहेगांव में, खरांगणा के संजय गायकवाड को आर्वी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सेवाग्राम के कांचन पांडे अर्जी अमान्य की गई है.सहा.पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब थोरात से दहेगाव पदभार निकालकर खरांगणा का सौंपा गया.तलेगाव के उदय राठोड को पुलिस कल्याण शाखा की जिम्मेदारी दी गई है.वडनेर के आशिष गजभिये को तलेगाव का प्रभार दिया गया है.पुलगाव थाने में कार्यरत सपना निरंजने का सेलु,निर्मला किन्नाके का रामनगर थाने से वर्धा थाने में तबादला किया गया.सुनिल दहिभाते की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्ती की गई.सचिन राखुंडे के अर्जी अमान्य की गई.
पुलिस उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किये गये.कोष्टक नई नियुक्ती. सौरभ घरडे (अपराध शाखा),गोपाल ढोले (सायबर सेल),सचिन मानकर (कारंजा),माधुरी गायकवाड (हिंगनघाट),गजानन कंगाले (सेलू थाना),जागेश्वर मिश्रा (पीआरओ कक्ष),कविता फुसे (कारंजा थाना),अपेक्षा मेश्राम (समुद्रपुर),हुसेन कादर शहा (तलेगांव थाना),दिपेश ठाकरे (हिंगनघाट थाना),महेश इटकल (सावंगी थाना),पुंडलिक गावडे (रामनगर थाना),गणेश सायकर(सेवाग्राम थाना),योगेश चाहेर (आर्वी थाना),देवानंद केकन (आर्वी थाना),रामदास खोत (समुद्रपुर थाना),पवन भांबुरकर (खरांगणा थाना),भानुदास पिदुरकर (हिंगनघाट थाना) का तबादला किया गया है.उसी तरह जिले में कार्यरत अश्विनी वाकडे,राजश्री रामटेके, धिरज राजुरकर का चंद्रपुर में, पुनम कोरडे,प्रवीण मुंढे,आशिष मोरखेडे व विनोद मांढरे का नागपुर ग्रामीण में तबादला हुआ है.योगेंद्रसिंह यादव,सुभाष मेहकरे,प्रवीण पाटिल, दीपक निंबालकर का अर्जी अमान्य की गई.