विदर्भ

पुसद में नकली शराब कारखाने पर पुलिस का छापा

14 लाख का माल जब्त

पुसद/दि.23 – नकली शराब बनाने वाले कारखाने में पुसद शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 14 लाख 25 हजार 610 रुपए का माल जब्त किया. माहुर फाटा परिक्षेत्र में चलाये जा रहे नकली शराब के कारखाने पर पुलिस व्दारा छापामार कार्रवाई करने से शराब तस्करों में सनसनी मच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुसद शहर पुलिस थाने के पीएसआई सतीश बेले व पुलिस कर्मी दिपक साठे को नकली शराब अड्डे की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर थानेदार पांडुरंग फाडे के मार्गदर्शन ने पुुलिस ने जाल बिछाते हुए माहुर फाटे के पास शुभम जयस्वाल के पास से विदेशी शराब जब्त की. इसके बाद उससे कडी पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि उसका साथी चचेराभाई अमोल जयस्वाल दोनों नकली शराब बनाकर यवतमाल जिले में बेच रहे है. इसके बाद पुलिस ने नकली शराब, शराब बनाने की सामग्री, स्पीरिट, कलर प्लास्टिक की बोतले, ड्रम से स्पीरिट निकालने की मशीन, विविध कंपनियों के शराब बोतलों के ढक्कन, लेबल, मोटरसाइकिल व इनोवा कार सहित 4 लाख 66 हजार 110 रुपए के अलावा वाहन व मोबाइल तथा नकली शराब कुल 14 लाख 25 हजार 610 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप भुजबल, अपर पुलिस अधिक्षक खंडेराव धरने, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनुराग जैन, पुलिस निरीक्षक पांडुरंग फाडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सतीश बेले, दिपक ताटे, जलाल शेख, कुणाल घोडे, माधव आत्राम, अनुम हातोलकर, माणिक आदेवार, विनोद सरकुंडे, जगदीश मिश्रा, ज्योती राठोड ने की.

Related Articles

Back to top button