विदर्भ
भिवापुर पारधी बेडे पर पुलिस का छापा, 16 लाख रुपए की कच्ची शराब नष्ट
वॉशआउट अभियान के तहत तलेगांव व आष्टी पुलिस तथा डीवाईएसपी दल की संयुक्त कार्रवाई
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/02/crime-7.jpg?x10455)
तलेगांव श्यामजीपंत/दि.12– तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के भिवापुर पारधी बेडे में तलेगांव, आष्टी पुलिस और डीवाईएसपी के दल ने संयुक्त रूप से वॉश आउट अभियान के तहत 16 लाख रुपए की कच्ची शराब और केमिकल नष्ट किया.
जानकारी के मुताबिक भिवापुर स्थित पारधी बेडे में बडे पैमाने में महुआ की कच्ची शराब तैयार की जाती हैं. इसकी गोपनीय जानकारी मिलते ही तलेगांव, आष्टी पुलिस व डीवाईएसपी दल ने अभियान के तहत बडे पैमाने पर छापा मारा. पुलिस ने बडे-बडे प्लास्टिक के ड्रम में भरकर रखें महुआ शराब के केमिकल, महुआ शराब आदि 16 लाख रुपए की सामग्री बरामद कर पुलिस ने मौके पर ही नष्ट की. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं. यह कार्रवाई एसडीपीओ खंडेराव, थानेदार संदीप धोबे, थानेदार पवार के मार्गदर्शन में अतुल अडसड व अन्य पुलिस ने संयुक्त रुप से की.