-
1 लाख 55 हजार का माल जब्त
शेगांव/दि.15 – शेगांव-खामगांव रोड पर शिवराज फार्म हाउस में आईपीएल पर सट्टा खेले जाने वाले अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा. यह कार्रवाई अपर पुलिस अधिक्षक हेमराज राजपुत ने मंगलवार रात के दौरान की. यहां के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्रिकेट जुए के लिए लगने वाला साहित्य और नगद राशि इस तरह कुल 1 लाख 54 हजार 965 रुपए का माल जब्त किया गया.
शेगांव ग्रामीण पुलिस स्टेशन अंतर्गत लासूरा फाटे के पास शिवराज फार्म हाउस में आईपीएल पर जुआ खेला जा रहा है, इस तरह की जानकारी मिलने पर यहां 13 अप्रैल की रात 8 बजे के दौरान अपर पुलिस अधिक्षक हेमराज राजपुत के दल से छापा मारा गया. इस छापे में आरोपी आकाश धनंजय शेलके (30, सनी पैलेस के पास खामगांव), गणेश मनोहर बोरे (28, मोठी देवी, जलालपुरा खामगांव) और विशाल राजेश बोबडे (36, बोबडे कॉलोनी खामगांव) यह क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे थे, ऐसा दिखाई दिया. उनके पास से नगद 4 हजार 10 रुपए, 13 मोबाइल, 1 लैपटाप, 1 टीवी, सेटअप बॉक्स, पुराने 2 रिमोट, मोबाइल चार्जर, पुरानी बैग, कैलक्युलेटर इस तरह कुल 1 लाख 54 हजार 965 रुपए का माल जब्त किया गया. इस बाबत हेडकाँस्टेबल चंद्रकांत दिलीप बोरसे व्दारा दी गई शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शेगांव ग्रामीण पुलिस में दफा 4,5 महाराष्ट्र जुआ कानून के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है. आगामी जांच ग्रामीण पुलिस के थानेदार गोकुल सूर्यवंशी कर रहे है.