अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

देर रात तक खुले रेस्टारेंट पर पुलिस का छापा

मैनेजर सहित 4 ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज

अकोला/दि.29 – स्थानीय ताजनापेठ पुलिस चौकी के पास एक रेस्टारेंट में देर रात डेढ बजे के आसपास भोजन करना चार युवकों के लिए काफी भारी साबित हुआ. क्योंकि कोतवाली पुलिस ने होटल के मालिक व मैनेजर सहित इन चार ग्राहकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. रात्रिकालीन गश्त लगा रहे कोतवाली पुलिस के पथक को सूचना मिली थी कि, ताजनापेठ पुलिस चौकी के पास एक रेस्टारेंट बाहर से तो बंद है, लेकिन भीतर ग्राहकी चल रही है. ऐसे में पुलिस पथक ने रेस्टारेंट के भीतर जाकर देखा, तो वहां पर चार युवक भोजन कर रहे है. जिलाधीश द्बारा सभी प्रतिष्ठानों को रात 11 बजे तक बंद करने के आदेश दिए जाने के बावजूद यह रेस्टारेंट रात डेढ बजे तक चोरी-छीपे तरीके से खुला हुआ था. ऐसे में कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक अब्बास खान अहमद (75) तथा मैनेजर फिदा हुसैन (24) सहित होटल में भोजन कर रहे चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button