विदर्भ

दो सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस का छापा

२१ लोगो को लिया हिरासत में

वर्धा दि ६- चोरीछीपे चल रहे दो सट्टापट्टी अड्डे पर शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की़ इसमें 21 लोगों को हिरासत में लेते हुए 41 हजार 195 रुपयों का माल जब्त किया गया़ शुक्रवार की शाम हुई इस कार्रवाई से रेलवे स्थानक परिसर व सिध्दार्थनगर में खलबली मच गई थी़
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहर थाना अंतर्गत रेलवे स्थानक परिसर तथा सिध्दार्थनगर में चोरीछीपे सट्टापट्टी अड्डा चल रहा है, ऐसी भनक शहर पुलिस को लगी़ इसके आधार पर नवनियुक्त थानेदार सत्यवीर बंडीवार के नेतृत्व में शहर थाने के विशेष दस्तों ने छापामार कार्रवाई की़ इस दौरान दोनो सट्टा अड्डे पर भगदड मच गई थी़ रेलवे स्थानक परिसर में राजेंद्र गोपाल जिंदे द्वारा अड्डा चलाया जा रहा था़ जहां से राजेंद्र जिंदे (50), हितेश वासुदेव कोहले (36), राजेश वसंत ढोणे (45), मोहन पांडुरंग गोठेकर (29), प्रवीण पर्बत (36), मनोज वसंत खेलकर (38), गजेंद्र राजकुमार लोखंडे (28), सचिन शालीक डोलसकर (40) व दिनेश महादेव वाघुरवाघ (39) को हिरासत में लिया गया़ घटनास्थल से मोबाईल, नगद व अन्य सामग्री कुल 14 हजार 175 रुपए का माल जब्त किया गया़ वहीं सिध्दार्थनगर में खेले जा रहे सट्टा अड्डे से अशोक शेषराव दुधाने (57), अस्लम सत्तार शेख (28), विलास भरत ठाकरे (43), राजु भीमराव भगत (48), गजानन गुलाब सिडाम (52), देवानंद रामभाऊ कातकिडे (42), पंकज पद्माकर कचाटे (25), सुभाष विश्वनाथ उईके (52), विनोद रामसरण  पांडे (55) व रवी दिलीप खत्री (30) को हिरासत में लिया गया़ यहां से मोबाईल, नगद कुल 27 हजार 25 रुपयो का माल जब्त किया गया़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सालुंखे, उपविभागीय पुलिस अधीकारी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार सत्यवीर बंडीवार के नेतृत्व में पुलिस कर्मी संजय पंचभाई, बाबाराव बोरकुटे, सचिन इंगोले, राजेश राठोड, सूभाष घावट, पवन निलेकर, श्याम सलामे, सुधीर मेंढे, दीपक जंगले, राजेंद्र ढगे, अनुप राऊत, अरविंद घुगे, हितेश देवगडे, विकास मुंढे ने अंजाम दिया़

Back to top button