विदर्भ

लोणार में पुलिस का जुआ अड्डे पर छापा, 33 नामजद

स्थानीक अपराध शाखा की कार्रवाई

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.२६ – स्थानीक अपराध शाखा ने लोणार के एक घर में छापा मारकर जुआ खेलने वाले 33 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मोबाइल, दुपहिया, फोरव्हीलर वाहन समेत नगद राशि इस तरह कुल 28 लाख 84 हजार रुपए का माल जब्त किया है. स्थानीक अपराध शाखा की इस कार्रवाई में जिले के कुछ राजनीतिक लोगों का भी समावेश रहने की जानकारी है. इस कार्रवाई में पुलिस ने संतोष लध्दड (हिवरा आश्रम), अनिल इंगले (मेहकर), सुधीर गवई (चिखली),एकनाथ गायकवाड (ब्राह्मण चिकना), सुनील सुर्जन (मेहकर), शेख शेखावत (लोणार), शेठ मिस्कीन (लोणार), फारुख खा (खामगांव), जितेंद्र राउत (चिखली), दत्तात्रय मोगल (सेलू, जि.जालना), अब्दूल अनिस (मेहकर), शरद भानापुरे (सुलतानपुर), शेख राजू (खामगांव), शांताराम जाधव (भीवगांव), इम्रान खान (लोणार), विलास म्हस्के (सोनोशी), अलियार खान (लोणार), राजेंद्र जैन (चिखली), भगवान आघाव (सोनोशी), सागर अंभोरे (नांदुरा), संतोष डोईफोडे (सि.जहांगीर), विश्वनाथ कुंटला (अहमदनगर), अस्लम खान (लोणार), रामेश्वर मालवणकर (लोणार), शेख तौफिक (लोणार), विठ्ठल आकात (सेलू, जि.जालना), इम्रान खान (लोणार), अब्दुल रफीक (चिखली), गजानन वर्षे (ब्रम्हपुरी), ज्ञानोश्वर खानझोडे (खामगांव), रविराज चव्हाण (लोणार), सुनील सालवे (चिखली) के खिलाफ अपराध दर्ज किये है. इस बीच इस मामले का एक आरोपी राजू मापारी (लोणार) यह फरार हुआ है. उसके घर में यह जुआ शुरु रहने की जानकारी स्थानीक अपराध शाखा के दल को मिली थी. उस आधार पर यहां 24 मई की रात छापा मारा गया था. इस कार्रवाई में नगद 2 लाख 45 हजार रुपए, 2 लाख 69 हजार रुपए कीमत के 25 मोबाइल, 3 लाख 70 हजार रुपए की 7 दुपहिया, 20 लाख रुपए के 4 फोरव्हीलर वाहन इस तरह कुल 28 लाख 84 हजार 579 रुपए का माल जब्त किया गया. इस मामले में लोणार पुलिस में अपराध दर्ज किया गया है.

  • महिने भर से शुरु था जुआ

राजू मापारी के निवास पर महिने भर से यह जुआ शुरु रहने की चर्चा लोणार में है. कार्रवाई के दौरान वह फरार हुआ, ऐसे पुलिस सूत्रों ने बताया. वह भी राजनीतिक क्षेत्र से संबंधित रहने की जानकारी है. इसके अलावा जालना, अहमदनगर समेत खामगांव, चिखली, लोणार समेत अन्य शहर के व्यक्ति यहां जुआ खेलने आते थे.

Related Articles

Back to top button