विदर्भ

पुलिस का वाहन दुर्घटना ग्रस्त

घोटाले के आरोपी की मौत

कारंजा घाडगे/दि.6 – नागपुर-अमरावती महामार्ग पर ग्राम राजनी के पास सोमवार को पुलिस वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल घोटाले के सहआरोपी श्रावण कृष्णा बावणे की मौत हो गई. इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी समेत चालक मामुली रुप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार भंडारा कारागार में कैद श्रावण कृष्णा बावणे (65) को स्थानीय पुलिस मुंबई न्यायालय में पेशी पर ले गई थी. लौटते समय सोमवार को अचानक टायर फटने से पुलिस वाहन तीन-चार बार पलटकर सडक के दूसरे किनारे जा पहुंचा. हादसे में बावणे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि पुलिस कर्मी अभिषेक घोडमारे, सावन जाधव, शकील शेख व चालक राजेश्वर सपाटे घायल हो गए. इस हादसे ने उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विकास दुबे कांड की याद दिला दी.

Back to top button