विदर्भ

पॉलिटे्ननीक ऑनलाइन पंजीयन कल तक

प्रवेश प्रक्रिया ९ से शुरु होगी

  • ९५ हजार विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

नागपुर प्रतिनिधि/दि.५ – प्रदेश में जारी पॉलिटे्ननीक प्रवेश प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन पंजीयन के लिए विद्यार्थियों को ६ अक्तूबर तक का वक्त दिया गया है. इस वर्ष कुल ९५ हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन किया हैं. कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. इस वर्ष एफसी सेंटर पर जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना जरुरी नहीं है. विद्यार्थी चाहे तो यह प्रक्रिया अपने स्मार्ट फोन या इंटरनेट कैफे से ऑनलाइन भी पूरी कर सकते है. ई-स्क्रुटनी के माध्यम से डीटीई ने सत्यापन पूर्ण करने के अलावा विद्यार्थियों को एफसी सेंटर पर जाकर ऑफ लाइन प्रक्रिया पूर्ण करने का भी विकल्प दिया है. प्रोविजनल मेरीट लिस्ट पर दावे आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी इसी प्रकार के दो विकल्प दिये गए है. ९ अक्तूबर को प्राथमिक मेरिट लिस्ट जारी होगी. १२ अक्तूबर तक दावे आपत्ति स्वीकार किये जाएंगे. १४ अक्तूबर को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी.

  • इस तरह है खाली सिटे

प्रदेश भर के पॉलिटे्ननीक कॉलेजों में करीब १ लाख १७ हजार सिटे है. नागपुर के आंखडों पर नजर डाले तो पिछले कुछ वर्ष पॉलिटे्ननीक कॉलेज के लिए अच्छे नहीं रहे. वर्ष २०१९ में नागपुर विभाग के ६४ पॉलिटे्ननीक कॉलेजों में १७ हजार ६८४ सिटों में से १३ हजार ९४० सिटे खाली रह गई थी. इसके पूर्व वर्ष २०१८ में १७ हजार ६८४ सिटों में से ११ हजार ८४० सिटे खाली थी. वर्ष २०१७ में भी २५ हजार ५९५ सिटों में से १६ हजार ९९१ सिटे खाली थी. इस वर्ष १०वीं कक्षा का परिणाम २६ प्रतिशत से बढा है, इसका असर पंजीयन प्रक्रिया पर भी नजर आ रहा है.

Back to top button