विदर्भ

पूर्णा मध्यम प्रकल्प का भी जलस्तर बढा

नदी के किनारे गांवों को अलर्ट जारी

चांदूर बाजार/दि.13– दो दिन से निरंतर वर्षा होने से तहसील के विश्रोली में पूर्णा मध्यम प्रकल्प का भी जलस्तर बढ गया है. पिछले 24 घंटे में 12 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज हुई है. 15 जुलाई तक अनुमानित जलभंडार से यह प्रमाण अधिक हो जाने से जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए पूर्णा बांध के दरवाजे खोलने के निर्देश जारी किए है. बांध से विसर्ग के चलते नदी का प्रवाह बढ जाएगा.जिससे पूर्णा नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट की चेतावनी दी गई है. मछली पकडने वालों को नदी में जाने प्रतिबंध लगाया गया है. इस तरह की सूचना ग्राम पंचायत स्तर पर दिए जाने की जानकारी चांदूरबाजार की तहसीलदार गीतांजलि गरड-मुलीक ने दी.
पूर्णा मध्यम प्रकल्प के बांध क्षेत्र में विश्रोली बांध स्थल पर 90 मिमी, सावलमेंढा में 70 मिमी, भैसदेही में 9 मिमी, व बापजई में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यदि ऐसी बारिश होती रही तो जलस्तर और भी बढेगा. 24 घंटों में हुई बारिश ने पूर्णा बांध में 4.14 दलघमी जलभंडार बढा दिया है. बांध में अचानक जलसंग्रह बढने से विसर्ग के लिए घंटे पूर्व नदी किनारे बसे ग्रामवासियों को अलर्ट जारी किया गया है. प्रकल्प नियंत्रण कक्ष की ओर से दी सूचना दी गई है. 12 जुलाई को पूर्णा प्रकल्प का जलस्तर 447.33 मीटर रहा. तथा जलसंग्रह 50.03 प्रतिशत दर्ज किया गया. उपयुक्त जलसंग्रह 17.69 दलघमी है. 15 जुलाई तक उपयुक्त जलसंग्रह 17.22 दलघमी तक रखना अनुमानित है. अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना के चलते 13 जुलाई को पूर्णा बांध से अतिरिक्त संचित जलभंडार का विसर्ग नदी में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button