विदर्भ
गडकरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई स्थगित
![nitin-gadkari-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/05/nitin-gadkari-amravati-mandal-1-780x470.jpg?x10455)
नागपुर/प्रतिनिधि दि.२८ – कांग्रेस के पराभूत उम्मीदवार नाना पटोले ने केन्द्रीय भूपृष्ठ वाहतूक मंत्री नितीन गडकरी के खिलाफ दाखल की चुनाव याचिका पर सुनवाई मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ की न्यायमूर्ति अतुल चांदुरकर ने शुक्रवार को आगामी ३ सितंबर तक स्थगित की है.
गडकरी के खिलाफ मतदाता मो. नफिस खान ने भी चुनाव याचिका दाखल की है.उच्च न्यायालय में उनकी याचिका के विविध आधारहीन मुद्दे छोड़कर आदेश दिया है.
उस आदेश को उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में आवाहन दिया है. उस पर सर्वोच्च न्यायालय फैसला आना बाकी है. जिसके कारण पटोले की याचिका पर सुनवाई स्थगित की गई. दोनों चुनाव याचिका में गडकरी के खिलाफ विविध समान मुद्दे रखे गये है.