अन्य शहरयवतमालविदर्भ

यवतमाल शहर के गढ्ढे बुझाए अन्यथा तीव्र आंदोलन

मनसे की प्रशासन को चेतावनी

यवतमाल/ दि. 18- यवतमाल में गढ्ढे में रास्ते रास्ते में गढ्ढेे ऐसी स्थिति यवतमाल के प्रत्येक रास्ते पर बन गई है. शहर के गढढेमय रास्ते पर वृक्ष लगाना जान खतरे में डालना है. यह बात मनसे ने अधिकारियों के ध्यान में लायी. जिससे प्रशासन का निषेध किया गया. जिसके कारण राजसाहेब ठाकरे के आदेशानुसार और मनसे नेता राजूभाउ उबंरकर, मनसे अध्यक्ष देवाभाउ शिवरामावार, अध्यक्ष अमित बदनोरे के मार्गदर्शन में मनसे की ओर से एक अलग पध्दति से आंदोलन कर प्रशासन को जगाने का काम आज के आंदोलन से किया गया है. आंदोलन करनेवालों में गौरव दरणे, निखिल बोक्से, प्रथमेश पाटिल, ऋषिकेश हलदे, सागर झपाटे, श्रावण गायकवाड, यश शिंगारे, साईराम कवाडे, अमितेश आडे, संदीप मडावी, दर्शन नानवरे, अंजेश कालंकार, श्रेयस पांडे सहित यवतमाल शहर के मनसे पदाधिकारी व महाराष्ट्र सैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button