विदर्भ

बारीक तार से पतंग उडाते समय लगा बिजली का झटका

11 वर्षीय बच्चा 80 फीसद झुलसा

* वरोरा के निकट बोर्डा गांव में भीषण हादसा
चंद्रपुर/दि.29– नायलॉन मांजे की तरह रहनेवाले बारीक तार से पतंग उडाना एक 11 वर्षीय बच्चे के लिए काफी महंगा और खतरनाक साबित हुआ है. क्योेंकि बच्चे द्वारा पतंग उडाने के लिए प्रयोग में लाये जा रहे तार का स्पर्श पास से ही गूजर रहे 220 केवी का विद्युत प्रवाह रहनेवाले तारों से होते ही जबर्दस्त विस्फोट हुआ और पतले से तार में विद्युत प्रवाह दौडते हुए इस बच्चे को बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसमें आदित्य उमेश येते नामक 11 वर्षीय बच्चा करीब 80 फीसद झुलस गया है. जिस पर चंद्रपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. यह हादसा शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे के आसपास वरोरा शहर के पास ही स्थित बोर्डा गांव में घटित हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक वरोरा शहर के पास ही बोर्डा ग्रामपंचायत की ओर जानेवाले रास्ते पर उमेश येते नामक व्यक्ति का घर है. इसी परिसर से होकर वरोरा सहित चंद्रपुर की ओर जानेवाली 200 केवी क्षमतावाली विद्युत वाहिनी गुजरती है. गत रोज उमेश येते का 11 वर्षीय बेटा आदित्य येते अपने घर की छत पर खडा होकर पतंग उडा रहा था और पतंग उडाने के लिए मांजे की बजाय वह धातु से बना धागे की तरह रहनेवाला पतला तार प्रयोग में ला रहा था. लेकिन पतंग उडाते समय इस पतले से तार का स्पर्श उच्च दाब वाहिनी के विद्युत तारों से हो गया. जिसके बाद काफी बडे विस्फोट की आवाज हुई और उच्च दाब विद्युत वाहिनी बंद पड गई. उसी दौरान पतंग उडाने हेतु प्रयोग में लाये जा रहे पतले से तार में विद्युत प्रवाह आ जाने की वजह से आदित्य को बिजली का जोरदार झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया. साथ ही साथ घर की छत पर खडे आदित्य को बिजली का झटका लगने के साथ ही घर की पूरी वायरिंग, विद्युत मीटर और सर्विस वायर भी जल गये तथा आसपास स्थित घरों के विद्युत मीटर भी खराब हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही महावितरण कंपनी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां पर मुआयने के दौरान पतंग उडाने के काम में प्रयुक्त किया जानेवाले बारीक तार का बंडल बरामद हुआ. जो काफी हद तक पिघल भी चुका था. महावितरण के अधिकारियों द्वारा इसे अपने कब्जे में लिया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू की गई है. वहीं इस हादसे में 80 फीसद तक झुलस चुके आदित्य येते पर चंद्रपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां पर उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर बतायी गई है.

Related Articles

Back to top button