विदर्भ
पीआर पोटे पा.आयुर्वेद अस्पताल में नि:शुल्क रोगनिदान शिविर
आयुर्वेद शिविर में 100 से अधिक मरीजों पर उपचार
पुसदा/दि.26– स्थानीय पी. आर. पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस आयुर्वेद की ओर से ग्राम पंचायत पुसदा में सभी रोगोें के आयुर्वेद उपचार के लिए शिविर लिया गया. इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया. इस शिविर में संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के मार्गदर्शन में प्राचार्य व वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. श्याम भुतडा तथा डॉ. चैतन्य कावलकर, डॉ. हेमलता माहोरे, डॉ. स्मिता गुजर, डॉ चैताली अस्वार ने जांच कर उपचार किया तथा अस्पताल के कर्मचारी सुप्रिया देशमुख, संगीता नागपुरे, हर्षल बनसोड, अमोल रेचे, सचिन खांडे, शुभम सावरकर ने शिविर के लिए योगदान दिया.
इस शिविर को सफल बनाने के लिए पुसदा के सरपंच उज्वल दलवी, उपसरपंच अरूण शिंदे तथा ग्राम विकास अधिकारी गवळी साहेब ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामवासियों ने अथक परिश्रम किए.