विदर्भ

जैनपुर ग्रामपंचायत सरपंच बने प्रभाकर पाटिल कोरपे

उपसरपंच पद पर सहदेव मोरे निर्विरोध

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.११ –तहसील के महत्वपूर्ण समझे जानेवाले जैनपुर ग्राम पंचायत सरपंच पद पर प्रभाकर पाटिल कोरपे और उपसरपंच पद पर सहदेव मोरे का निर्विरोध चयन किया गया है.
यहां बता दे कि जैनपुर ग्र्राम पंचायत में कुल 7 सदस्य है. इस 7 सदस्यवाली ग्रापं के लिए सरपंच व उपसरपंच के चुनाव लिए गये. चुनाव में एक ही उम्मीदवार को आवेदन आने से निर्विरोध चुनाव हुआ. सरपंच पद पर प्रभाकर पाटिल कोरपे और सहदेव मोरे की उपसरपंच पद पर निर्विरोध चुनाव किया गया. इस समय चुनाव अधिकारी वी.एम.पवार, पटवारी के.एस.गंभीरे, ग्रामसेवक प्रवीण साखरे, नवनिर्वाचित सदस्य माधुरी गावंडे, कुसुम तायडे, लता काकड, चित्रा ठाकरे आदि मौजूद थे. दोनों नवनिर्वाचित ग्रापं पदाधिकारियों का ग्राम सेवक ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया. यह चुनाव निर्विरोध कराने के लिए मनीष पाटिल कोरपे, राजू वानखडे, पुरूषोत्तम नागे, विकास गावंडे, चेतन कोरपे, राजदत्त गावंडे, जयकुमार पाटिल अढाउ, विजय ठाकरे, दीपक पाटिल कोरपे नारायण होले, गजानन कोरपे, सुरेश गाडे, आनंदा नागे, सुभाष वानखडे आदि ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button