विदर्भ

लोणार सरोवर के जल का पीएच कम होने संबंध में करें अभ्यास

मुंबई हाईकोर्ट के नागपुर खंडपीठ के आदेश

नागपुर /दि. १२ – बुलडाणा जिले का लोणार सरोवर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस सरोवर के जल का पीएच (पोटँशियल ऑफ हाईड्रोजन)मूल्य क्यों कम हो रहा है? इस का अभ्यास किया जाए तथा इस पर आवश्यक उपाय योजना की जाए, यह आदेश मुंबई हाईकोर्ट के नागपुर खंडपीठ ने बुधवार को लोणार सरोवर संवर्धन समिति को दिए है. इस संदर्भ में न्यायालय में जनहित याचिका लंबित है, जिसपर न्यायूर्तिद्वय अतुल चांदुरकर और वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई. इस मामले में न्यायालय मित्र एड.एस.एस.सन्याल ने भूजल विभाग की रिपोर्ट की ओर न्यायालय का ध्यानाकर्षण करवाया. तथा जनवरी २०२३ में लोणार सरोवर के उपलब्ध जल का मूल्य ८.०९ से ९.७८ दौरान पाया गया है, यह जानकारी दी. तथा सरोवर के पानी के लिए ७ पीएच मूल्य सहीं माना जाता है, यह बात कही. जिस पर न्यायालय ने इस संबंध में अभ्यास कर इस पर उपाय योजना करने के निर्देश लोणार सरोवर संवर्धन समिति को दिए.

Related Articles

Back to top button