विदर्भ

मेलघाट में प्रधानमंत्री कुसुम योजना का सोलर पंप पडा बंद

किसानों की जिलाधिकारी के पास शिकायत

चिखलदरा/दि.20– जहां भरपूर पानी है वहां बिजली की परेशानी को देखते हुए शासन के कुसुम योजना के तहत सौर कृषि पंप बैठाए मेलघाट के काटकुंभ के किसानों को सीआरआय कंपनी ने परेशान कर दिया है. वॉरंटी में बंद पडे कृषि पंप की अनेक बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित कंपनी अनदेखी कर रही है. उन्होंने आखिरकार जिलाधिकारी को शिकायत कर ध्यान देने की मांग की है.

चिखलदरा तहसील के काटकुंभ निवासी गणेश कमलसिंग बडले, अमित रामविलास मालवीय और सुधीर रामकिसन मालवीय नामक किसानों ने शासन के कुसुम योजना अंतर्गत सीआरआय कंपनी का सोलर पंप दो वर्ष पूर्व लिया. खेत में कृषि पंप लगाया. कृषि पंप लगाने के बाद ठिक तरह से नहीं चल रहा है और बार-बार उसमें खराबी आ रही है. कंपनी के कर्मचारी अथवा टोल फ्री नंबर से बार-बार संपर्क करने पर कभी-कभी दुरुस्ती होती है. संबंधित कर्मचारी जाने के बाद फिर से दो-चार दिनों में यह पंप बंड पड जाता है. विख्यात कंपनी समझकर किसानों ने सीआरआय कंपनी का चयन किया था. लेकिन प्रत्यक्ष में मिले साहित्य का दर्जा काफी कमजोर है.

* पंप खराब, गेहूं की फसल सूखी
सौर कृषि पंप लगाने से भारी मात्रा में उत्पन्न ले पाने की अपेक्षा रहते गेहूं के सत्र में ही कृषि पंप खराब हो गया. इस कारण गेहूं की फसल सूख गई. इस कारण भारी नुकसान हुआ. पहले ही बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि के कारण किसान परेशान है. शिकायत को गंभीरता से लेकर कृषि पंप दुरुस्त करने की मांग किसानों ने की है.

Related Articles

Back to top button