विदर्भ

प्रहार ने निकाली निष्क्रिय प्रशासन की शव यात्रा

गांववासियों ने लिया आंदोलन में बढचढकर हिस्सा

  • येवदा-सातेगांव बाग रास्ते के पुल के निर्माण की मांग

प्रतिनिधि/ दि.१०

दर्यापुर – तहसील के येवदा-सातेगांव बाग रास्ते पर पुल के निर्माण कार्य का ग्रामपंचायत ने भूमिपूजन किया फिर भी अब तक काम शुरु नहीं हुआ. उस भूमिपूजन फलक का प्रहार की ओर से श्याम ठाकरे और प्रदीप वडतकर के हस्ते क्रांती दिन के अवसर पर कल फिर से उद्घाट और उसके बाद लेंडी नाले पर होम पूजन कर प्रशासन की आहुती देते हूए प्रशासन का निषेध कर प्रशासन की अंत्ययात्रा निकाली गई. सातेगांव बाग रास्ते का पुल निर्माण कार्य मंजूर होने के बाद भी अब तक निर्माणकार्य नहीं किया गया. इस तरह लेंडी नाले के पुल के लिए प्रहार की ओर से पिछले कई वर्षों से प्रयास किये जा रहे है. इससे पहले कई बार आंदोलन भी किये गए फिर भी किसी तरह का लाभ नहीं हुआ. इसपर नाराज प्रहार के कार्यकर्ताआेंं ने क्रांतिदिन के अवसर पर होेम पूजन कर लेंडी नाले के पास से प्रशासन की शवयात्रा निकालकर प्रशासन का निषेध कर आंदोलन किया गया. इस मार्ग पर किसान अपनी जान हथेली पर लेकर खेत के काम व फसल इसी मार्ग से लाना, लेजाना करते है. इस रास्ते के पुल का काम करना बहुत जरुरी था मगर सिर्फ फलक लगाकर किसान व गांववासियों को गुमराह किया जा रहा है. तत्काल पुल का निर्माण किया जाए, ऐसी मांग को लेकर निकाली गई अंत्ययात्रा ग्रामपंचायत प्रशासन तक ले जाकर ज्ञापन सौंपा गया. इस समय अनुप कुलकर्णी, ग्रामसेवक निरंजन गायगोले, पंचायत समिति कृषि विस्तार अधिकारी, प्रहार के प्रदीप वडतकर समेत अनेक पदाधिकारी व गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button