सीएम फडणवीस के सामने प्रहार का रक्तदान आंदोलन
पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किया आंदोलन का नेतृत्व

* किसानों का सात-बारा कोरा करने की उठाई मांग
नागपुर /दि.14– किसानों का सात-बारा कोरा करने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व विधायक बच्चू कडू ने गत रोज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का निवासस्थान रहनेवाले धरमपेठ परिसर स्थित ट्रैफिक पार्क के पास रक्तदान शिविर का आयोजन कर अनूठा आंदोलन किया. छत्रपति संभाजी महाराज के जयंति निमित्त रक्तदान आंदोलन करते हुए बच्चू कडू सहित प्रहार पार्टी द्वारा किसानों का सात-बारा कोरा किए जाने की मांग उठाई गई.
इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, छत्रपति संभाजी महाराज ने अपने खून की प्रत्येक बुंद देकर स्वराज्य निर्माण करने व स्वराज्य की रक्षा करने का काम किया. जिनकी जयंति के निमित्त हमने किसानों व दिव्यांगों के हितों की रक्षा के लिए आज रक्तदान किया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके चुनावी वादे की याद दिलाई गई. रास्ते पर उतरकर खून बहाने की बजाए रक्तदान कर किए गए आंदोलन की दखल ली जानी चाहिए, ऐसी उम्मीद पूर्व विधायक बच्चू कडू द्वारा जताई गई. इस समय पूर्व विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनते ही किसानों को कर्जमाफी का लाभ दिए जाने की बात कही थी. परंतु सरकार बनने के बाद सीएम फडणवीस अपने इस वादे को भूल गए तथा वे विगत तीन-चार माह से इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोल रहे है. ऐसे में सीएम फडणवीस को उनके वादे की याद दिलाने के लिए प्रहार पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सीएम फडणवीस के घर के सामने किया गया. जिसमें प्रहारियों द्वारा किसानों व दिव्यांगों के लिए अपना रक्तदान किया गया.
* अब अजीत पवार व पंकजा मुंडे के घर के सामने आंदोलन, 7 जून से अन्नत्याग
बच्चू कडू द्वारा बताया गया कि, किसानों की कर्जमाफी को लेकर रायगड आंदोलन व मशाल आंदोलन करने के बाद सीएम फडणवीस के घर के सामने रक्तदान आंदोलन किया गया है. वहीं अब 2 जून को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के घर के सामने 4 से 5 हजार लोग इकठ्ठा होंगे और अजीत पवार के समक्ष बजट का संक्षिप्त विवरण रखेंगे. इसके बाद 3 जून को पंकजा मुंडे के गांव जाकर आंदोलन किया जाएगा तथा सहकार मंत्री बालासाहब पाटिल के भी गांव जाकर कर्जमाफी की मांग उठाई जाएगी. इसके उपरांत 6 जून को एक बार फिर नागपुर स्थित सीएम फडणवीस के निवासस्थान पर चटनी-भाकर आंदोलन किया जाएगा और यदि इसके बावजूद कर्जमाफी का निर्णय नहीं होता है तो राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कर्मभूमि गुरुकुंज मोझरी में वे खुद 7 जून से किसानों व दिव्यांगों की मांगो के लिए अन्नत्याग आंदोलन करना शुरु करेंगे.