विदर्भ

टेक्नोक्राफ्ट में प्रजासत्ताक दिन पर बिना अनुमति धमाल

जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन

नांदगांव पेठ/दि.2 – कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रादुर्भाव व शासन के कोविड़ नियमों का उल्लंघन करते हुए स्थानीय पंचतारांकित एमआईडीसी के टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारियों ने बिना मास्क डीजे के संगीत पर धमाल की. टेक्नोक्राफ्ट के इस नृत्य का विडीओ सर्वत्र वायरल होने के साथ ही कामगार संगठना ने इस विरोधध में रोष व्यक्त किया है. प्रजासत्ताक दिन पर टेक्नोक्राफ्ट कंपनी में सुबह ध्वजारोहण किया गया. पांच से अधिक लोगों की अनुमति न रहते हुए भी ध्वजारोहण के लिए व्यवस्थापना ने 200 से अधिक कर्मचारियों को एक साथ बुलाया और ध्वजारोहण के बाद चार घंटे तक डीजे के संगीत पर सभी कर्मचारियों ने धमाल की. इस समय कर्मचारियों ने मास्क भी नहीं पहना था. वहां की महिलाओं ने व्हॉट्सअ‍ॅप समूह पर यह विडीओ शेयर किए जाने से इस कार्यक्रम की जानकारी हुई. लेकिन तुरंत ही वह विडीओ डिलीट भी किया गया. प्रजासत्ताक दिन पर एमआईडीसी में विविध स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया. अनेक स्थानों पर नियमों का पालन किया गया तो अधिकांश स्थानों पर नियमों को तिलांजलि दी गई. जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर व्यवस्थतापन क्या साबित कर रहे हैं ऐसे अनेक सवाल निरुत्तर होकर इस गंभीर प्रकार की ओर शासन से ध्यान देने व कानूनन कार्यवाही करने की आवश्यकता होने के विचार अनेक कामगार संगठनाओं ने व्यक्त किये हैं.

Related Articles

Back to top button