जुना धामणगांव में पीआरसी ने लगायी फटकार
रास्तों की दुरावस्था को लेकर अधिकारियों को सुनाये खडे बोल
धामणगांव रेल्वे/दि.9 – विधायक अंबादास दानवे, विधायक प्रदीप जयस्वाल, विधायक सुहास धोटे तथा विधायक किशोर दराडे का समावेश रहनेवाली विधान मंडल की पंचायत राज समिती ने कल सुबह 11 बजे जुना धामणगांव पंचायत समिती का दौरा व मुआयना किया. इस समय समिती के पदाधिकारी व अधिकारियों के समावेशवाला 40 वाहनों का दल जुना धामणगांव ग्राम पंचायत पहुंचा. जहां पर समिती द्वारा सामान्य प्रशासन, जलापूर्ति, 14 वें व 15 वें वित्त आयोग तथा दलित बस्ती सुधार योजना के कैशबुक की जांच-पडताल की. साथ ही ले-आउट धारकों को अनुमति देते समय किन नियमों का पालन किया गया और ई-निविदा प्रक्रिया किस तरह चलाई गयी, इससे संबंधित दस्तावेजों की 25 मिनट तक जांच-पडताल की. इस समय ग्राम विकास अधिकारी राजू अहेरवार ने समिती सदस्यों व पदाधिकारियों के सवालों का समाधानकारक ढंग से जवाब दिया. इसके साथ ही पीआरसी द्वारा समीपस्थ अंगणवाडी में शालेय पोषाहार के रिकॉर्ड को भी खंगाला गया.
इसके पश्चात पंचायत राज समिती द्वारा ग्रापं सभागृह में करीब 40 मिनट तक बंद द्वार बैठक करते हुए सभी विभागों के कामों की समीक्षा की गई. जिसके तहत वित्त विभाग के सेस फंड सहित समाजकल्याण व कृषि विभाग के बारे में जानकारी हासिल की गई. इस समय सेस फंड खर्च नहीं होने को लेकर समिती द्वारा अपनी नाराजगी भी जतायी गई. साथ ही इस संदर्भ में जिला परिषद को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाये जाने को लेकर निर्देश जारी किये. साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य उपक्रम अंतर्गत बीमार बच्चों पर कैसे इलाज होता है, रेती के अभाव में घरकुलों के काम कैसे सुस्त पडे है, तीव्र व मध्यम श्रेणीवाले कुपोषित बच्चों को पोषाहार किस तरह वितरित किया जाता है आदि बातों की जानकारी देने के साथ ही समिती द्वारा कामकाज में सुधार को लेकर दिशानिर्देश भी जारी किये गये और कर वसूली की रफ्तार बढाने हेतु कहा गया. इस समय गट विकास अधिकारी माया वानखडे ने समिती के सभी सवालों का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया. इसके साथ ही समिती द्वारा कावली दाभाडा रास्ते के काम का भी मुआयना किया गया और यह काम योग्य पध्दति से नहीं होने का अभिप्राय दर्ज करते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर आडे हाथ लिया. साथ ही खडे बोल भी सुनाये.