प्रतिनिधि/ दि.३
शेंदुरजना घाट – जिले में कोरोना वायरस के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए यहां के नगर परिषद स्थायी समिति ने शहर में हर वर्ष पोला त्यौहार से दो दिन पहले भरने वाले पोला बाजार की वजह से कोरोना वायरस न फैलने पाये, इस वजह से बाजार रद्द करने की घोषणा की है. पोला त्यौहार के दो दिन पहले बडे पैमाने पर बाजार भरता है. जिसमें लकडी के दिवानी, बैठने के पटे, लकडी के नंदीबैल बेचने के लिए लाये जाते है. वे नंदीबैलों की सजावट काफी सुंदर होती है, इसके कारण स्टूल, मंदिर जैसे कई प्रकार की लकडी से बनी सामग्री बेचने के लिए व्यापारी काफी दूरी से आते है. इसके साथ ही लोहे के फावडे, तसले, नांगर, बखर जैसी कई वस्तुएं बेचने के लिए लायी जाती है. यह पोले का बाजार बहुत ही भव्य स्वरुप में भरता है. यहां का पोला बाजार रात के १ बजे तक शुरु रहता है. मगर इस वर्ष जिले में कोरोना वायरस का काफी तेजी से प्रादुर्भाव बढता हुआ देख नगर परिषद के स्थायी समिति ने शहर में भरने वाले पोला बाजार को रद्द करने की घोषणा की है. फिलहाल नगर परिषद क्षेत्र में फौजदारी प्रक्रिया संहिता १९७३ की धारा १४४ लागू है. इसके कारण किसी भी तरह का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी. गांववासी व गांव के बाहर से आने व्यापारी इसका ध्यान रखे, ऐसा आह्वान भी जारी पत्र के माध्यम से किया गया है.