भर्ती-पूर्व अभ्यास परीक्षण संपन्न
मोर्शी/दि.25– मोर्शी शहर के क्रीडा संकुल मैदान में सैकडों की संख्या में लडके-लडकियां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है. आगामी समय में होने वाली पुलिस भर्ती के लिए लाखों युवक-युवती ने फार्म भरा हुआ है. मगर ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए जागरुकता व प्रशिक्षण कम ही देखने को मिलती है. जिसके परिणाम स्वरुप ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब विद्यार्थी शहर की ओर महंगे प्रशिक्षण लेने के लिए आते है.
आर्थिक परिस्थिती के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी ज्यादा समय शहर में नहीं रह पाते इसी बात को ध्यान में रखकर मोर्शी में स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी जे एम पी एस सी की पूर्व परीक्षा व मुख्य परीक्षा पास होने वाले विद्यार्थी व मोर्शी के विविध अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मोर्शी में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए दौडे आए. सुधारक स्पर्धा परीक्षा एकेडेमी मोर्शी ने पिछले कुछ महिनों में निशुल्क पुलिस भर्ती व अन्य स्पर्धा परीक्षा के क्लासेस मोर्शी में शुरू किया गया है. इसी तरह विद्यार्थियों को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
रोज सुबह दो घंटे फिजिकल ट्रेनिंग अक्षय चोखांबे ले रहे है. वही विद्यार्थियों के बौध्दिक कक्षा अनिकेत मालोदे, अंकुश प्रांजले, लखन ढोणे, रुपेश रोही, निखिल बर्डे जैसे अनुभवी शिक्षक विद्यार्थियों को पढा रहे है. इसी के चलते 23 मई को प्रशिक्षण पुलिस भर्ती ली गयी. जिसमें गोलाफेक, 100 मीटर दौड, 1600 मीटर दौड, 800 मीटर दौड जैसे विभिन्न मैदानी उपक्रम लिए गए. संबंधित उपक्रम का सैकडो युवाओं ने लाभ लिया. आगामी समय में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू होने तक ऐसे अनेक प्रशिक्षण जांच सुधारक स्पर्धा परीक्षा एकेडमी व्दारा लिए जाएगे. प्रशिक्षण के शुरूआत में मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व शुभेच्छा दी. इसी तरह स्पीड ऑनलाइन के संचालक समर्थ वाघाडे, चंदन वाघाडे ने पुलिस भर्ती के फार्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी. इसी तरह सामाजिक कार्य में अग्रसर रहने वाले डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, रवी गुल्हाने, नितीन पन्नासे ने विद्यार्थियों से की व ग्लुकोज वितरण किया. जरुरतमंद विद्यार्थियों को इसरार भाई सरताज व प्रकाश सोलोव ने निशुल्क जुते वितरण किया. संबंधित सुधारक के उपक्रम पर समाज में बडे प्रमाण पर प्रशंसा की जा रही है.इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए स्वप्निल लांजेवार, गौरव तिडके, गणेश कोकाटे, रक्षक फंदे, राहुल वानखडे, रवी ठाकरे, अभिजीत अंधारे, योगेंद्र ठाकरे, राहूल वानखडे, अभिजीत वानखडे, भूषण पांडे, अनूज पावडे, महेश शेंबले, विक्की राऊत, मयूर टाके, विशाल वानखडे, सुरज वाघ, प्रीती भुजाडे, माधुरी भुजाडे, श्रुतिका भुजाडे, निशा कुकडे, किरण इंगले, वैष्णवी विश्वकर्मा इत्यादी विद्यार्थियों ने परिश्रम किया. विद्यार्थियों ने निशुल्क प्रवेश के लिए 9112329441,8830211638 क्रमांक पर संपर्क करने का आवाहन सुधारक स्पर्धा परीक्षा एकेडमी की ओर से किया गया.