होम आयसोलेशन को लेकर मनपा की तैयारियां पूर्ण
डॉ. सचिन बोंद्रे को सौंपा गया नोडल ऑफिसर का जिम्मा
प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती-कोरोना संक्रमण के लक्षण विरहित मरीजों सहित सौम्य लक्षणवाले मरीजोें को होम आयसोलेशन में रखने हेतु मनपा द्वारा तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. जिसके लिये मनपा के पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है और उनके अधिनस्थ एक टीम तैयार की गई है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढने की वजह से स्वास्थ प्रशासन पर काम को लेकर बोझ व तनाव बढने लगा है. ऐसे में कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेड एवं आये दिन पाये जा रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा लक्षण विरहित मरीजों सहित सौम्य लक्षण रहनेवाले मरीजों को उनके घर पर ही होम आयसोलेशन में रखते हुए इलाज करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय फिलहाल अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत ही लागू किया जायेगा. जिला आपत्ति व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा यह जिम्मेदारी अमरावती मनपा पर सौंपी गयी है. जिसके तहत कोविड अस्पताल के सहयोग से यह अभियान चलाया जायेगा. इस हेतु मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने आवश्यक कदम उठाते हुए पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे को इस अभियान का नोडल अधिकारी व समाजविकास अधिकारी धनंजय qशदे को सहायक नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है. इन दोनों अधिकारियोें को २४ घंटे की ड्यूटी देते हुए उन्हें होम आयसोलेशन में रखे जानेवाले मरीजों के साथ सतत संपर्क रखने व उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जवाबदारी दी गई है. इसके साथ ही मनपा द्वारा कहा गया है कि, चूंकि अब कोरोना पॉजीटिव पाये गये सौम्य लक्षणवाले संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल की बजाय घर पर ही रहकर इलाज कराने की अनुमति दी गई है. अत: ऐसे मरीजों ने अमरावती मनपा के ‘अमरावती रक्षक‘ वेबसाईट पर पंजीयन करते हुए मनपा को इस संदर्भ में सूचित करना चाहिए.