चूडामन नदी सहित शहर के विकास का डेवलपमेंट प्लान तैयार करें
विधायक देवेंद्र भुयार ने दिए निर्देश
वरुड/दि.7– मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली चूडामन नदी की स्वच्छता व सवंर्धन तथा वरुड शहर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए डेवलपमेंट प्लान तैयार कर नागरिकों को विकासात्मक संकल्पना वॉटसअप व्दारा दी जाए ऐसा निर्देश क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने उपस्थित अधिकारियों व पदाधिकारियों को दिए.
चूडामन नदी व शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विधायक देवेंद्र भुयार की अध्यक्षता में नगरपालिका कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें डेवलपमेंट प्लान प्रस्तुत किया गया. प्लान में चूडामन नदी की स्वच्छता, शहर में स्वच्छता गृह, सौंदर्यीकरण आदि कामों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही भारतरत्न स्व. लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष बालू कोहले, तारेश देशमुख, राकां युवक कांगे्रस अध्यक्ष डॉ. प्रविण चौधरी, लोकेश अग्रवाल, किशोर माहोरे, रविंद्र थोरात, गौस अली, स्वप्नील आजनकर, नितिन ठाकरे, मंगेश ढोरे, कैलाश उपाध्याय, उमेश बंड, प्रवीण उधलीकर, अतुल जोशी, अविनाश बनसोड, डॉ. देशबंधु, मनीष कुबडे, आनंद खेरडे, संदीप तराल, शशि भूषण छांगाणी, अनिल घटोले, संजय चक्रपाणी, संकेत यावलकर, बंटी धरमठोक, नितिन खेरडे, संजय कानूगो, पत्रकार चंद्रकांत भड, प्रदीप बहुरुपी, राजू सिरसकार, भूषण चौधरी, निखिल राउत, किशोर तडस व शहर के नागरिक व पत्रकार उपस्थित थे.