विदर्भ

धामणगांव रेल्वे में श्री दत्त मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

धामणगांव रेल्वे/दि.20 – शहर स्थित प्राचीन दत्त मंदिर में दत्त मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. मंदिर में अभिषेक, कलश स्थापना तथा मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा मंत्रोच्चार व धार्मिक विधि व्दारा किया गया. शहीद भगतसिंग चौक स्थित प्राचीन दत्त मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. इस अवसर पर अभिषेक व कलश स्थापना ब्रम्हचारी प्रकाश शर्मा के हाथों किया गया. 17 दंपत्तियों की उपस्थिति में तथा विधायक प्रताप अडसड की मुख्य यजमानी में अभिषेक संपन्न हुआ. हजारों भाविकों ने इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ लिया.
प्राणप्रतिष्ठा के दौरान शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. शोभायात्रा शहीद भगत सिंग चौक से आरंभ हुई. शोभा यात्रा का स्वागत शहर के चौक-चौराहों पर फूलों की बारिश कर किया गया. संपूर्ण धामणगांव नगरी दत्तमय हुई. शोभा यात्रा में सैकडों भाविक शामिल हुए. इतनी बडी संख्या में शोभा यात्रा निकाली गई जिसकी चर्चा शहर में है. शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर वापस दत्त मंदिर पहुंची यहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का समापन किया गया.

Back to top button