मुख्य समाचारविदर्भ

मुंबई छोड देशभर में बढी घरों की कीमतें

पुणे, अहमदाबाद में 11-11 फीसद की बढोतरी

नागपुर/दि.16- क्रिडाई कॉलियर्स और लायझेस फोरास के संयुक्त अहवाल में दावा किया गया कि, मुंबई और चेन्नई के अलावा देश के सभी भागों में घरों के रेट बढे हैं. कहीं-कहीं तो सिर्फ एक साल में ही रेट 16-17 प्रतिशत बढ गए हैं. मुंबई में रेट करीब 2 प्रतिशत घटे हैं. छह महानगरों में घरों के दाम में इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में भारी प्रदूषण के बावजूद व्दारका एक्सप्रेस वे के कारण घरों के रेट कहीं-कहीं तो 50-60 प्रतिशत बढ गए है.
उल्लेखनीय है कि निर्माण क्षेत्र के व्यवसायियों की क्रेडाई शिखर संस्था मानी जाती है. जबकि कॉलियर्स और लायझेस फोरास सलाहकार के रुप में काम करती है. कॉलियर्स ने जानकारी एकत्र की. लाइझेस ने उसका विश्लेषण किया. हाउसिंग ट्रैकर रिपोर्ट क्यू-1-2023 रिपोर्ट प्रसिद्ध की गई है. जिसमें कहा गया कि, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद में घरों के रेट पिछले वर्ष की तुलना में 11 से लेकर 16 प्रतिशत तक बढे हैं. अहमदाबाद में 6324 रुपए प्रति वर्गफीट रेट हो गए है.
* महानगरों में कीमतें
शहर प्रतिशत वर्गफीट
दिल्ली 16 8432
कोलकाता 15 7211
बैंगलोर 14 8748
हैदराबाद 13 10410
पुणे 11 8352
अहमदाबाद 11 6324
चेन्नई 4 7395
मुंबई -2 19219

Related Articles

Back to top button