विदर्भ

परतवाडा में निजी केबल कार्यालय को किया सील

मनोरंजन कर विभाग की कार्रवाई

* बकाया शुल्क का नहीं किया था भुगतान
परतवाडा/दि.07– अचलपुर-परतवाडा जुडवा नगरी में मनोरंजन कर विभाग ने छापामार कार्रवाई करने से शहर में कुछ देर के लिए हडकंप मच गया. राजस्व विभाग की टीम ने अचानक एक निजी केबलधारक के कार्यालय पर छापा मारा और इस कार्यालय को सील कर दिया.
जानकारी के अनुसार शहर में एक केबल धारक पर 10 लाख 10 हजार 70 रुपए टैक्स बकाया था. इसमें से पांच लाख 50 हजार रुपए का केबलधारक ने भुगतान किया था. तथा चार लाख साठ हजार 70 रुपए बाकी थे. इसके लिए उन्हें बार-बार संबंधित विभाग द्वारा नोटिस और लेटर दिया गया, बावजूद लंबित टैक्स नहीं भरने से 26 फरवरी को बकाया भुगतान करने संबंध में नोटिस दी गई थी, ऐसा प्रशासन ने बताया. जिसमें दो दिन में शुल्क न भरने पर कार्यालय सील करने की बात कही गई थी. शुल्क नहीं देने पर आखिरकार प्रशासन ने 5 मार्च को केबल कार्यालय को सील लगाई. यह कार्रवार्ई उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव, तहसीलदार डॉ.संजय गरकल के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार मंगेश सोलंके, मनोरंजन कर निरीक्षक कैलास गुलसुंदरे, राधेश्याम सोनार, रजनीकांत मंगरोले की टीम ने की, यह जानकारी राजस्व प्रशासन द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button