
बुलढाणा प्रतिनिधि/दि.७ – देहुलगांव राजा निवासी सफाई कर्मचारी को उनकी पत्नी को वारिसाना अधिकार के तहत नौकरी लगाने के लिए नगराध्यक्षा के माध्यम से उसके डॉक्टर पति ने ८० हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस शिकायत पर एन्टी करप्शन दल ने डॉ.qशदे के अस्पताल में कार्रवाई करते हुए एक निजी व्यक्ति को ८० हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते रंगे हाथ दबोचा. जानकारी के अनुसार देहुलगांव राजा निवासी सफाई कर्मचारी ने उनकी पत्नी को वारिसाना अधिकार के रुप में सफाई कामकार के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए देहुलगांव राजा के नगर पालिका में नगराध्यक्षा रहनेवाली आरोपी डॉ. शिंदे की पत्नी को बताकर एक प्रस्ताव लेकर उसमें नाम डलवाने के लिए ८० हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत बुलढाणा के एन्टी करप्शन दल को दी. इस शिकायत के आधार पर एन्टी करप्शन दल ने जांच पडताल करने के बाद डॉ. qशदे के अस्पताल में कार्रवाई कर एक निजी व्यक्ति के जरिये शिकायतकर्ता से ८० हजार रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा गया. यह कार्रवाई एन्टी करप्शन दल के आर.एन.मलगने, विलास साखरे, सुनील राउत, रविंद्र दलवी, विनोद लोखंडे, विजय मेहेत्रे, स्वाति वाणी, रगड, अरशद ने की.