
बुलढाणा दी ६ – एन्टी करप्शन दल की टीम ने आज देहुलगाव राजा गांव मे निजी व्यक्ति को 80 हजार रुपयों की रिश्वत लेते पकड़. मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने अपनी पत्नी को वारिसाना अधिकार से सफाई कामगार के रूप मे नौकरी दिलवाने के लिए देहुलगाव राजा के नगर पालिका में नगराध्यक्ष रहनेवाली आरोपी डॉ रामदास शिंदे की पत्नी को बताकर एक प्रस्ताव लेकर उसमें नाम डलवाने के लिए 80 हजार रुपयों की रिश्वत माँगी थी. पड़ताल करने के बाद आरोपी डॉक्टर ने निजी व्यक्ति के जरिए शिकायत कर्ता से 80 हजार रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा. यह कारवाई आज डॉ शिंदे के अस्पताल में की गई. इस कार्रवाई में एन्टी करप्शन दल के आर एन मलगने, विलास साखरे, सुनील राउत, रविंद्र दलवी, विनोद लोखंडे, विजय मेहेत्रे, स्वाति वाणी, रगड़, अरशद ने की.