गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरीत
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महोत्सव समिति का आयोजन

तिवसा/दि.7 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महोत्सव कृति समिति द्बारा चलाए जा रहे स्पर्धा परीक्षा व पुलिस भर्ती प्रशिक्षण अभियान अंतर्गत स्पर्धा परीक्षा में स्पर्धा परीक्षा अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों द्बारा एंट्रन्स टेस्ट में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरीत किए गए. इस अवसर पर समिति द्बारा हमेशा इस अभियान में सहकार्य करने वाले जिप पूर्व सभापति दिलीप कालबांडे व पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे का सपत्निक सत्कार उनके जन्मदिन पर किया गया.
निरंतर एक वर्ष से शुरू इस अभियान के अंतर्गत 138 विद्यार्थी एमपीएससी, सीधी सेवा भर्ती सहित आर्मी की लिखित परीक्षा व शारीरिक प्रशिक्षण का लाभ ले रहे है. इनमे उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को तहसीलदार वैभव फरताले के हस्ते पुरस्कार वितरण कर मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. तिवसा नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष वैभव वानखडे के जन्मदिन 4 जून को किए गए आयोजन में बाबासाहब आंबेडकर महोत्सव कृति समिति द्बारा दिलीप कालबांडे व सूचिता कालबांडे, जिला नियोजन समिति सदस्य वैभव वानखडे व जयश्री वानखडे का भी सत्कार किया गया. इस समय पूर्व पार्षद प्रदीप गौरखेडे, भूषण यावले, अनिल थूल, रुबिना शाह, गजानन तायडे, अतुल गवड, कविता वानखडे आदि उपस्थित थे.