विदर्भ

उत्पादक कंपनी, अनुदान पर किसानों को मार्गदर्शन

भाजपा किसान मोर्चा का आयोजन

अंजनगांवसुर्जी/दि.10 – शहर के अंजनगांव सुर्जी भाजपा तहसील और किसान मोर्चा की ओर से हंतोडा में किसानों के लिए सभा व चर्चा सत्र का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघाडे के हाथों किया गया. पूर्व कृषि मंत्री एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्वगृह राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटिल, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित समदुरकर, किसान मोर्चा के सदस्य गजानन कालमेघ, नरेन्द्र राऊत, महासचिव चंद्रशेखर भटकुले आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर कृषि विभाग के दीपक झंवर ने किसान उत्पादक कंपनी और अनुदान विषय पर मार्गदर्शन किया. साथ ही कृषि पर्यटन विशेषज्ञ उद्यमिता विकास विदर्भ बिजनेस फाऊंडेशन के संस्थापक वास्तुकार नीलेश रहाटे, भावेश पनपालिया ने पदवीधरों के कौशल विकास पर मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर जिला महासचिव प्रशांत शेगोकार, प्रवीण तायडे, राजेश पाठक, जिला सचिव विक्रम पाठक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना पखान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल चंदन, ओबीसी जिला भाजपा तहसीलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर डालू महाराज, शहर महिला मोर्चा तहसीलाध्यक्ष सुषमा गावंडे, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुधीर गोले, शहर सदस्य नितिन पटेल, ग्रापं सदस्य विजु कालमेघ, कृषि उपज मंडी समिति के नादु काले, श्रीकृष्ण सावरकर, सिद्धार्थ वानखडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की सफलतार्थ किसान मोर्चा के महासचिव मिलिंद गोटमारे, उपाध्यक्ष सतीश बाराबडे, भूषण पाटिल कालमेघ, शैलेश काकड, सचिन माहुलकर, शुभम कांकले, आशीष आवारे, अक्षय काले, विट्ठल काले,राजेन्द्र पेठे, सचिन मुहुलकर आदि ने प्रयास किये. इस समय कार्ड संगठन के विजय लाडोले, कांडा माधवराव गोले, डॉ. नारायण कावरे, अमोल घोगरे, ज्ञानेश्वर सुकलकर, वानखडे, दिलीप भोपाडे, बोडखे, नरेन्द्र शिंगाने, गजेन्द्र करमसिद्धे, कृषि अधिकारी किशोर पद्माने, पटवारी दीपक वांडे, मुंडे आदि का सत्कार किया गया. संचालन किसान मोर्चा के सचिव किरण वानखडे ने व आभार प्रदर्शन रतन भास्कर ने किया.

Related Articles

Back to top button