विदर्भ

धारणी में कलाल समाज महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम

तहसील के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व सदस्यों का सत्कार समारोह

धारणी/दि.2- तहसील के क्षत्रीय कलचुरी कलाल समाज महिला मंडल की ओर से यहां के श्री बालाजी मंगलम में 26 जनवरी को हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कार्यक्रम में कलाल समाज की नवनिर्वाचित महिला सरपंच, उपसरपंच व सदस्यों का सत्कार किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में धारणी कलाल समाज अध्यक्ष सुनील चौथमल, रमेश मालवीय, अनिल मालवीय, शैलेश चौकसे, राजू मालवीय सहित धारणी तहसील की नवनिर्वाचित सरपंच रामप्यारी मालवीय, उपसरपंच सावित्री जायसवाल, सदस्य शोभा मालवीय, मीरा जयस्वाल, सरस्वती मालवीय उपस्थित थी.
कार्यक्रम की शुरुआत कलाल समाज के आराध्य दैवत सहस्त्रार्जुन भगवान व सरस्वती माता का पूजन कर की गई. पश्चात नवनिर्वाचित महिला सरपंच, उपसरपंच व सदस्यों का पुष्पगुच्छ एवं भेंटवस्तु देकर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. पश्चात कलाल समाज महिला मंडल की ओर से सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम निमित्त वाण देकर उखाणे लिए गए. दरमियान विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. संगीतकुर्सी स्पर्धा में महिलाएं उत्साह के साथ सहभागी हुई थी. स्पर्धा में विजयी महिलाओं को भेंटवस्तु दी गई.
कार्यक्रम में रंगोली, डेकोरेशन, रोशनाई ने सभी का ध्यानाकर्षित किया था. इस कार्यक्रम में तहसील के कुसुमकोट, धुलघाट, भोकरबर्डी, टिटम्बा, दिया, तलाई, रानीतंबोली,खारी, धोदरा, हरदोली, सिरपुर, धारणमहू, कलमखार, खापरखेडा, मांडू, मोगर्दा, मांडवा आदि गांवों की कलाल समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी. कार्यक्रम की सफलतार्थ धारणी तहसील कलाल समाज महिला मंडल ने परिश्रम किया. जितू मालवीय ने बालाजी मंगलम लॉन निःशुल्क उपलब्ध करवाने निमित्त कलाल समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button