दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.४ – प्रहार कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पंचायत समिति की कार्यप्रणाली का निषेध जताते हुए पं.स. कार्यालय के प्रवेशव्दार पर उठक-बैठक कर आंदोलन किया. प्रहार कार्यकर्ताओं के इस अनुठे आंदोलन की चर्चा फिलहाल गर्मायी हुई है.
यहां बता दें कि तहसील के ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हाजिरी पत्रक पारित करते समय आने वाली दिक्कतों, घरकुल लाभार्थियों व ग्रामीण रोजगार के तहत बंद पड़े रास्ते के काम को मंजूरी दिए जाने के बाद भी इन प्रलंबित मांगों को लेकर पंचायत समिति प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इन प्रलंबित समस्याओं के निपटारे के लिए प्रहार की ओर से प्रदीप वडतकर, आकाश घटाले व कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के सामने धरना आंदोलन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पंचायत समिति कार्यालय में संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं रहने से प्रवेशव्दार के सामने कार्यकर्ताओं ने अपने ही कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए प्रशासन का निषेध जताया. वहीं समस्याओं का तत्काल निपटारा करने की मांग की.
इस आंदोलन में प्रदीप वडतकर, आकाश घटाले, ऋषि धाबे, निखिल वानखडे,सुरेन्द्र वाघ,ऋषिकेष इंगले,शुभम भांडे,गौरव वानखडे, ऋषिकेश घटाले,अंकुश पेडेकर, तेजस गणेशपुरे, अंकुश गोटे, तेजस कांबे,साहिल कानकिरड, चेतन घटाले, गणेश कात्रे, वैभव नवलकार, वैभव पातोंड,सोमेश नवलकार,सूरज गोले,श्याम धुमाले,रोशन धुमाले,सनी धुमाले,राजेश उके,आदेश टेकाडे,प्रथमेश खरडे, आशिष गोले, गजानन शिरसाठ, दासरथ कुटे, उमेश घुगे, संदीप घुले, विनोद राव,श्रीराम डीक्कर,राज वानखडे,प्रसाद चौधरी,सतीश चोचडे आदि उपस्थित थे.