विदर्भ

‘पोकरा’ के माध्यम से विविध उपक्रमों को बढावा दें

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए निर्देश

चांदूर बाजार/दि.4 – खराला स्थित बचतगट के माध्यम से शुरु कृषी यांत्रिकी औजार बैंक उपक्रम अच्छी तरह से चलाया जा रहा है. ऐसे विविध उपक्रमों को पोकरा के माध्यम से बढावा दिया जाए ऐसे निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए. जिलाधिकारी पवनीत कौर बुधवार को चांदूर बाजार तहसील के दौरे पर थी. जिसमें उन्होंने विविध स्थानों को भेंट देकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर तहसीलदार धीरज स्थूल सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने खराल स्थित कृषी विभाग अंतर्गत पोकरा योजना अंतर्गत बचतगट व्दारा निर्माण की गई कृषि यांत्रिकी औजार बैंक को भेंट दी और वहां उपस्थित सदस्यों स चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने ग्रामीण अस्पताल के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तथा उर्दू प्राथमिक शाला व मराठी शाला में स्थित वाचनालय व जीमखाना के कामों का भी जायजा लिया और ग्रामीण अस्पताल में मरीजों से भी संवाद साधकर उनका हालचाल जाना. इसी दौरान चांदूर बाजार तहसील कार्यालय को भी भेंट देकर कार्यो की समीक्षा की व कार्यालय में महसूल ग्रंथालय का उद्घाटन भी किया. समीपस्थ माधान स्थित वृक्षारोपण स्थल को भी जिलाधिकारी ने भेंट दी और वहां उपस्थित नागरिकों व अधिकारियों से विविध प्रजातियों के वृक्षों का जतन व संवर्धन करने का आवाहन किया.

Related Articles

Back to top button