संपत्ति का विवाद, बहन ने भाई के घर की आत्महत्या
वर्धा/दि.16- संपत्ति का मोह अच्छे-अच्छों को छोडता नहीं. विवाहित बेटी को पिता की संपत्ति में हिस्सा मिलने का प्रावधान ससुराल-मायके के बीच में दूरी निर्माण करने वाला साबित हो रहा है. इसके कई उदाहरण सामने आ रहे है. समुद्रपुर के रमेश डगवार का 6 माह पूर्व निधन हो गया. उनके पश्चात चार पुत्री व 1 पुत्र है. पिता की मृत्यु के बाद बहन और भाई में विवाद शुरु हो गया. गांव में ही डगवार परिवार का पुश्तैनी भव्य कॉम्प्लेक्स है. जिसको लेकर चारों बहनों के साथ भाई राजू डगवार का विवाद चल रहा था. घटना के दिन शुक्रवार को नागपुर के जोशीनगर में रहने वाली बडी बहन वैशाली सुभाष कुरवाडे अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए जाने की बात कहकर घर से बाहर निकली. लेेकिन वह सीधे मायके समुद्रपुर अपने भाई के घर पहुंची. जहां उनके बीच विवाद हुआ.
संतप्त होकर वैशाली घर के आंगन के कुंए में कूद गई. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. मृत महिला के पति सुभाष कुरवाडे तथा उनके बेटे ने वैशाली की मृत्यु के लिए भाई राजू डगवार, उनकी पत्नी तथा राजू से ससुर जिम्मेदार होने की शिकायत पुलिस में दर्ज की. इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. थानेदार संतोष शेगांवकर घटनास्थल पहुंचे. वैशाली के शव को कुंए से बाहर निकाला गया तथा ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित भी घटनास्थल पर दाखिल हुए. भाई व भाभी को गिरफ्तार किया गया.