विदर्भ

महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रिवा तक चलाने का प्रस्ताव

जल्द ही तारीख हो सकती है घोषित

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – रिवा-इतवारी रेलवे गाडी बंद कर उसकी जगह कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस रिवा तक आगे ले जाने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय के पास भेजा गया है. जिससे अब महाराष्ट्र एक्सप्रेस कोल्हापुर-नागपुर-गोंदिया के बाद बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर मार्ग से रिवा में जाएगी.
यह गाडी रिवा से कब से दौडेगी, यह तय नहीं है फिर भी उसकी तारीख जल्द ही घोषित हो सकती है. इसके साथ ही फिलहाल महाराष्ट्र एक्सप्रेस को पुराने परंपरा कोच हैै. किंतु अब यह गाडी भी एलएचबी कोच समेत दौडेगी. इस गाडी के प्रस्तावित टाईम टेबल के अनुसार यह रेलगाडी रिवा से रात 8 बजे छुटेगी और दूसरे दिन सुबह 8 बजे गोंदिया व तीसरे दिन दोपहर 12.35 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी. वापसी के सफर में यह गाडी कोल्हापुर से 2.45 बजे छुटेगी और दुसरे दिन दोपहर 3.35 बजे नागपुर पहुंचेगी. तीसरे दिन सुबह 2.40 बजे वह रिवा में पहुंचेगी. नागपुर में मात्र यह रेलवे गाडी रिवा तक बढाने का विरोध किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झोनल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य डॉ.प्रवीण डबली ने कहा कि और एक रेलवे गाडी विदर्भ की ओर छिनी जा रही है. नागपुर से गोंदिया व वर्धा में आना जाना करने वालों के लिए यह गाडी सुविधा योग्य थी. इस गाडी से यह लोग अपने कार्यालयीन समय में पहुंच सकते थे. अब इस गाडी का टाईम टेबल बलेगा तथा रिवा तक के प्रवासी रहेंगे, इस कारण रोज अपडाउन करने वालों को जगह नहीं मिलेगी. नागपुर की रेलगाडियां अन्यत्र विस्तारित की जाती है. किंतु अन्य गाडियां नागपुर तक क्यों नहीं बढाई जाती, इस तरह का प्रश्न भी डॉ.डबली ने किया है. दुर्ग तक आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस इतवारी तक बढाना चाहिए, ऐसी मांग भी उन्होंने की है.

Related Articles

Back to top button