विदर्भ

समृध्दि : नागपुर-शिर्डी के पहले चरण का मुहुर्त 1 मई का टलेगा

अनेक कार्य अभी भी अधुरे ही

नागपुर/दि.23 – नागपुर-मुंबई समृध्दि महामार्ग के नागपुर से शिर्डी के दरमियान का चरण 1 मई से शुरु करने की घोषणा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने की. बावजूद इसके इस महामार्ग का नागपुर के प्रारंभ स्थली से 100 किमी. का कार्य अब भी अधुरा रहने से यह कार्य निर्धारित अवधि में शुरु होने की संभावना कम है.
यहां बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महामार्ग की घोषणा की थी. इसके बाद महाविकास आघाडी सरकार ने महामार्ग को बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृध्दि महामार्ग का नाम दिया. महाराष्ट्र सडक विकास महामंडल के माध्यम से कुल 701 किलोमीटर महामार्ग कार्य 16 चरणों में विभाजित कर यह विविध ठेकेदार कंपनी के माध्यम से चलाया जा रहा है. बीते वर्ष लॉकडाउन का झटका इस कार्य को लगा. दिसंबर माह में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अमरावती जिले के कार्योंं को भेंट देकर अवलोकन किया था. नागपुर से शिर्डी के दरमियान 500 किलोमीटर का मार्ग 1 मई से आवागमन के लिए शुरु करने की जानकारी की गई थी. इसके बाद आर्थिक बजट में अर्थमंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने भाषण में इसका पुनरोच्चार किया था. इसी पृष्ठभूमि पर नागपुर जिले के हिंगणा तहसील के महामार्ग के प्रारंभ से 60 किलोमीटर का कार्य का ऑनस्पाट निरीक्षण किया था. प्रारंभिक स्थल सहित अनेक पुलो का कार्य अधुरा देखने को मिला. पहले चरण में रास्ते पर मुरुम डालने व दूसरे चरण में केलजर नजदीक क्षेत्र में सिमेंटीकरण किये जाने पर भी यह मार्ग आवाजाही के लिए खुला करने की स्थिति नहीं है. अब केवल एक महिना शेष बचा है. इस दौर में काम पूरा होने की संभावना काफी कम नजर आ रही है. नागपुर से शुरु होने वाले पहले 30 किलोमीटर के चरण के लिए सितंबर तक अवधि बढाकर दिये जाने की जानकारी ठेकेदार ने दिये है. इस हालात में मई माह से यह मार्ग यातायात के लिए कैेसे खोला जाएगा, यह सवाल भी अब उठ रहा है. इस महामार्ग से 7 घंटे में नागपुर से मुंबई पहुंचने का दावा राज्य सरकार ने किया है.

  • हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृध्दि महामार्ग 701 किमी. लंबाई वाला मेगा प्रकल्प है. अनेक चुनौतियों से निपटने के बाद यह प्रकल्प का काम शुरु किया गया है. यातायात के लिए मार्ग शुुरु करने से पूर्व यात्रियों के लिए अत्यावश्यक सुविधाएं निर्माण करने का महामंडल का प्रयास है.
    – राधेश्याम मोपलवार,
    उपाध्यक्ष व प्रबंधकिय संचालक,
    महाराष्ट्र सडक विकास महामंडल

Related Articles

Back to top button