मुख्य समाचारविदर्भ

स्पा के नाम पर देह विक्री, 3 गिरफ्तार

नागपुर/दि.6– अमरावती की तरह नागपुर में भी पॉश इलाके में स्पा के नाम पर चल रहे देह विक्री के अड्डे का भंडाफोड अपराध शाखा की सामाजिक सुरक्षा सेल ने किया. कार्रवाई में मूल रुप से अमरावती के हिवरखेड का रहने होने वाला इशांत सुधीर घोरपडे, स्पा का मालक मो. अलताफ अंसारी उर्फ अब्दूल सत्तार और आशा अशोक पाटिल उर्फ स्नेहा वीरेंद्र सौदरकर को पकडा गया है. वे गरीब लडकियों को पैसे का लालच दिखाकर इस धंधे में ढकेलते थे. पडोले चौक के माघ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में लोटस स्पा कुछ माह पहले शुरु होने की जानकारी पुलिस छापे में उजागर हुई.

Back to top button