मोर्शी/दि.16 – राज्य शासन द्वारा लिए गए किराना दूकान में वाईन बिक्री के विरोध में भाजपा महिला आघाड़ी आक्रमक होकर इस निर्णय को तुरंत पीछे लेने की प्रमुख मांग को लेकर 15 फरवरी को यहां के जयस्तंभ चौक में भाजपा किसान मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश सदस्य कमलसिंह चितोडिया व जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में महिला किसान मोर्चा द्वारा आक्रोश मोर्चा व चक्काजाम आंदोलन किया गया.
जयस्तंभ चौक से वरुड, चांदूर बाजार, अमरावती व मोर्शी की तरफ जाने वाले प्रमुख मार्ग पर आंदोलनकर्ताओं द्वारा रास्ता रोके जाने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित होकर तनाव का वातावरण निर्माण हो गया था. इस समय आंदोलनकारियों ने किराना दूकान में शराब बिक्री का निर्णय तुरंत रद्द करें, महाविकास आघाड़ी सरकार का निषेध हो ऐसी जोरदार नारेबाजी कर परिसर को गूंजायमान किया. करीबन आधा घंटे तक चले आंदोलन के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर उपविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार विठ्ठल वंजारी को निवेदन सौंपा.
इस समय भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष आप्पासाहेब गेडाम, अजय आगरकर, प्रशांत तलनकर, नगरसेवक हर्षल चौधरी, मनोहर शेंडे, सुनील ढोले, जिला महासचिव ज्योतीप्रसाद मालवीय, विलास अघडे, उमेश इखे, किशोर फुके, पंकज ढोंगे, किरण घोरमाडे, राजाभाऊ मुले, संगीता तायडे, रुपेश तायडे, मोहन तलनकर, अक्षय राजगुरे, रवि कानफाडे, ज्योत्स्ना खंडारकर, अध्यक्ष किसान मोर्चा नेरपिंगलाई कल्पना पाखोडे, कल्पना देशमुख, मीना राऊत, कविता चतुर्भुज, माया डोलस, संगीता दाणे, पूजा सवले, कंचन पाखोडे सहित भाजपा किसान मोर्चा आघड़ी की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी. मोर्शी के थानेदार मोहन दुले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक शरद भागवतकर, भोंडे, चेेहरे अन्यत्र स्थानों से पुलिस तैनात किये गये थे.