विदर्भ

किसानों को पार्याप्त रुप में बिजली उपलब्ध करवायी जाए

राज्य के ऊर्जामंत्री नितिन राउत ने जारी किए निर्देश

नागपुर प्रतिनिधि/दि.७ – पिछली सरकार के कार्यकाल में नए बिजली के कनेक्शन देने बंद कर दिए गए थे. जिसमें कृषि पंपों के लिए अनधिकृत बिजली का इस्तेमाल बढ गया था. डिपी पर अतिरिक्त भार आने की वजह से डिपियों की नादुस्ती का प्रमाण भी बढ गया था. जिसकी वजह से किसानों को रब्बी के मौसम में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के आवश्यक निर्देश महावितरण कंपनी को ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने जारी किए.
ऊर्जामंत्री नितिन राऊत ने महावितरण कंपनी के विविध कार्यो की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने रब्बी मौसम के लिए बिजली आपूर्ति किए जाने के विविध निर्देश दिए. साथ ही विद्युत डिपी को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए. डिपी के लिए आइल और उससे संबंधित सामग्री अतिरिक्त स्वरुप में रखने के भी आदेश उन्होंने दिए. इस समय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव असीम कुमार गुप्ता व अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button