विदर्भ

अतिक्रमण धारकों को वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराएं

गोपाल तिरमारे के नेतृत्व में की मांग

चांदूर बाजार-/दि. २१ चांदूर बाजार नगर पालिका क्षेत्र के बेलोरा चौक (जुना बैलबाजार) परिसर में कई वर्षों से निवास कर रहे अतिक्रमण धारकों को पुराना बैलबाजार परिसर अथवा अन्य वैकल्पिक जगह उपलब्ध होने तक अतिक्रमण हटाने की मांग पूर्व पार्षद गोपाल तिरमारे समेत नागरिकों ने की है. इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा. जनवरी २०११ से उक्त अतिक्रमण धारक निवास कर रहे है. नगर परिषद कार्यालय के पास सभी जानकारी उपलब्ध है. सरकार के निर्णय नुसार अतिक्रमण नियमानुकूल करने के लिए प्रयास करने के बाद भी नप प्रशासन ने अब तक अतिक्रमण नियमानुकूल नहीं किया. यहां के नागरिक गरीबी हालत में जीवनयापन कर रहे है. नप ने अतिक्रमण हटाने पर यह लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए उन्हें बेलोरा चौक (जुना बैल बाजार) परिसर के सभी अतिक्रमणधारकों को एकही स्थान पर एक लाइन में जगह उपलब्ध कर वैकल्पिक जगह परिसर में उपलब्ध कराई जाए, यह मांग जिलाधिकारी पवनीत कौर से ज्ञापन में की गई. इस समय पूर्व पार्षद गोपाल गिरमारे, जवाहरलाल ऊसरबरसे, सुखदेव हिवराने, ममता वाहने (दिव्यांग), दिलीप हिवराले, संजय भोरगडे, राहूल भोरगडे, सूंदराबाई तांबे, विमललबाई वानखडे आदि उपस्थित थे.

संघर्ष करने की तैयारी
चांदूर बाजार शहर की गरीब जनता पर प्रशासन द्वारा अन्याय किया जा रहा है. इस अन्याय को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. अतिक्रमण नियमानुकूल करने के लिए पात्र नागरिकों में दो दिव्यांग व्यक्ति का परिवार है. उन्हें बेघर करने नप प्रशासन दबाव बना रहा है. उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने की हमारी तैयारी है. उनके लिए पर्यायी व्यवस्था होने तक सुरक्षा करने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया है.
– गोपाल तिरमारे, पूर्व पार्षद, भाजपा

Related Articles

Back to top button