विदर्भ

हर जरूरतमंद को घरकुल उपलब्ध कराए

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने ली समीक्षा बैठक

चांदुर बाजार/दि.6 – हर जरूरतमंद व्यक्ति को घर दिलाने के लिए आवास योजना के काम तेजी से पूरे करने के निर्देश जलसंपदा व कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने चांदुर बाजार में ली समीक्षा बैठक के दौरान दी है.
चांदुर बाजार शहर के विभिन्न कामों की बैठक लेते समय वे बोल रहे थे. उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार समेत नगर परिषद के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे. शहर में सुनियोजनबध्द तरीके से विकास काम चलाए जाए, आवास योजना के कामों को गति दे, हर जरूरतमंद व्यक्ति को घर उपलब्ध कराने के लिए आवास योजना पर प्रभावी अमल करे. प्रलंबित काम तेजी से पूरे करे, ऐसे निर्देश भी राजमंत्री बच्चू कडू ने दिए. अमृतयोजना जलापूर्ति, रमाई आवास योजना, शहर के घनकचरा व्यवस्थापन और नगरोत्थान योजना अदि योजना के कामों की समीक्षा बैठक राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी.

Back to top button