विदर्भ

वर्धा, यवतमाल, नांदेड रेल मार्ग के लिए 541 करोड का प्रावधान

बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री ने ली विदर्भ के रेल मार्ग प्रकल्प की दखल

नागपुर/दि.4 – विदर्भ व मराठवाडा के पिछडे क्षेत्रों के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होने वाली वर्धा-यवतमाल-पुसद-नांदेड इस 270 किमी. के अंतर वाले रेल मार्ग प्रकल्पोें के लिए बजट में 541 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश किए गए बजट में विदर्भ के रेल मार्गो की दखल लेकर निधि का प्रावधान किया है. अब राज्य सरकार से 40 फीसदी यानि 279 करोड रुपए की अपेक्षा है. इस प्रकल्प के लिए नए आर्थिक वर्ष में 820 करोड रुपए उपलब्ध होंगे. जिससे रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.
वर्धा-यवतमाल-पुसद-नांदेड रेल मार्ग के कार्यो के लिए पूर्व सांसद विजय दर्डा व्दारा सतत प्रयास किए गए थे. विशेषत: साल 2015 में वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेल मार्ग मंजूर भी हुआ था और उसका काम पिछले साल से शुरु भी किया गया था. किंतु अब तक 40 फीसदी भी काम पूरा नहीं हुआ. अब बजट में निधि का प्रावधान किए जाने से और राज्य सरकार व्दारा आवश्यक निधि से भूमिअधिग्रहण में आ रही दिक्कतें खत्म होगी और कुछ ही सालों में प्रकल्प का काम पूरा होगा. जिससे विदर्भ, मराठवाडा के विकास कामों को गति मिलेगी.

Related Articles

Back to top button