विदर्भ

पीएसआई को 10 हजार की रिश्वत लेते पकडा

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.३ – पुलिस की खाकी वर्दी को रिश्वतखोरी का दाग लगाने वाले चिखली स्थित पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्नील जगदेवराव रणखांब को बुलढाणा एसीबी के दल ने कल रंगे हाथों गिरफ्तार करने से जिला पुलिस दल में सनसनी मची है. जुए के मामले से होटल मालिक का नाम हटाने के लिए उसने 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारी. उसपर चिखली खामगांव रोड पर स्थित होटल अमृततुल्य के परिसर में कल शाम 7 बजे के दौरान यह कार्रवाई की गई. स्वप्नील जगदेवराव रणखांब (29, मोहदी) यह रिश्वतखोर का नाम है. वह फिलहाल चिखली पुलिस थाने में बतौर उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत था. 23 मार्च को उपविभागीय पुलिस अधिकारी ने होटल अमृततुल्य पर स्थित जुआ अड्डे पर छापा मारा था. इस मामले में होटल मैनेजर समेत 8 लोगों को हिरासत में लेकर सव्वा दो लाख का माल जब्त किया गया. इस मामले की जांच अधिकारी इस नाते रणखांब ने होटल मालिक का नाम मामले से हटाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी. किंतु होटल मालिक को रिश्वत नहीं देनी थी, इस कारण उन्होंने एसीबी की ओर शिकायत दर्ज की थी.

Related Articles

Back to top button