विदर्भ

50 हजार की रिश्वत लेता हुआ पीएसआई धरा गया

चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में एसीबी दल की कार्रवाई

चंद्रपुर /दि. 14– बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक हुसैन शहा को एसीबी के दल ने एक ट्रांसपोर्टर से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया गया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. विशेष यानी संबंधित पीएसआई ने 3 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. तेंदूपत्ता का यातायात करनेवाले एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर एसीबी के दल ने यह कार्रवाई की.
शिकायतकर्ता यह चंद्रपुर का रहनेवाला है. वह तेंदूपत्ते का यातायात करता है. अगस्त माह में वह गढचिरोली के एक तेंदूपत्ता व्यापारी का माल बल्लारपुर के बामणी ला रहा था. यह सौदा 19 लाख रुपए में निश्चित हुआ था. लेकिन संबंधित व्यापारी माल की कीमत और ट्रांसपोर्ट का किराया देने टालमटोल कर रहा था. इस कारण संबंधित शिकायतकर्ता ने व्यापारी के खिलाफ बल्लारपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी. इस प्रकरण में बल्लारपुर के पुलिस उपनिरीक्षक हुसैन शहा ने शिकायतकर्ता से संबंधित व्यापारी के पास अटकी रकम वसूल करने के बदले 3 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के बाद तेंदूपत्ता व्यापारी और ट्रांसपोर्टर के बीच 16 लाख 25 हजार रुपए में समझौता हो गया. व्यापारी ने यह पैसे ट्रांसपोर्टर को दे दिए थे. पैसे मिलने के बाद ट्रांसपोर्टर ने संबंधित व्यापारी के खिलाफ बल्लारपुर थाने में दर्ज की शिकायत वापस लेने का आवाहन किया. लेकिन पीएसआई हुसैन शहा शिकायत पीछे लेने तैयार नहीं थे. इसके बदले में उसने ट्रांसपोर्टर से पैसो की मांग की तब 50 हजार रुपए देना तय हुआ और इस बाबत एसीबी में शिकायत दर्ज की गई. शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने यह कार्रवाई की.

Back to top button